Union Cabinet Decision News In Hindi Ashwini Vaishnaw Railways Airport Bengaluru Metro – Amar Ujala Hindi News Live
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “Cabinet today approved 3 metro projects. 2 new airports facilities also approved. 2 corridors of Bangalore Metro Rail Project Phase-3 approved. Corridor-1 from JP Nagar 4th Phase to Kempapura along Outer Ring Road West for a length… pic.twitter.com/p2seeEe3RH
— ANI (@ANI) August 16, 2024
महाराष्ट्र की मेट्रो परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली
बंगलूरू मेट्रो के अलावा महाराष्ट्र की मेट्रो परियोजना को भी मंजूरी दी। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, स्वीकृत की गई दूसरी मेट्रो परियोजना ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना है। इस मेट्रो परियोजना को 12,200 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाना है। मंजूर की गई तीसरी परियोजना पुणे मेट्रो का पहला चरण है। दक्षिण की ओर प्रस्तावित मेट्रो रेल की यह लाइन स्वर्गेट से कटराज तक 5.46 किलोमीटर की लंबाई में फैली है। परियोजना की कुल लागत 2,954.53 करोड़ रुपये है। इस लाइन को 2029 तक चालू किए जाने का लक्ष्य है।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “The second metro project that has been approved today is Thane integral Ring Metro Rail Project. This metro project is to be completed at a cost of Rs 12,200 Cr. Third is Pune Metro Phase-1 project extension towards south from… pic.twitter.com/u7hNG0O2Qx
— ANI (@ANI) August 16, 2024
बंगाल और बिहार में एयरपोर्ट से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बिहार के बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की लागत वाले एयरपोर्ट प्रोजेक्टों को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद वैष्णव ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1,549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नए सिविल एन्क्लेव को स्वीकृति दी गई है।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “…Cabinet approved New Civil Enclave at Bagdgora Airport, West Bengal with a total estimated cost of Rs 1,549 Cr. Project includes construction of an Apron capable of accommodating 10 parking bays suitable for A-321 type aircraft.… pic.twitter.com/iam4MBrHMe
— ANI (@ANI) August 16, 2024
बिहार के बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव को भी मंजूरी
इस प्रोजेक्ट में ए-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे की व्यवस्था करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, कैबिनेट ने बिहार के बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव को भी मंजूरी दे दी है। इसकी अनुमानित लागत 1,413 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में ए-321/बी-737-800/ए-320 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे और दो लिंक टैक्सीवे की व्यवस्था करने में सक्षम एप्रन का निर्माण शामिल है।

Comments are closed.