Union Minister Kiren Rijiju Said Dalai Lama Is A Bridge Between Ancient Knowledge And The Modern World – Amar Ujala Hindi News Live – Dalai Lama Birthday:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में त्सुगलागखांग मंदिर में 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आध्यात्मिक नेता के वैश्विक प्रभाव की प्रशंसा की। रिजिजू ने उन्हें प्राचीन ज्ञान और आधुनिक दुनिया के बीच एक जीवंत सेतु कहा और भारत में उनकी उपस्थिति का सम्मान करते हुए उनके निर्णयों और परंपराओं का पालन करने का संकल्प लिया। रिजिजू ने कहा, “आपकी पवित्रता, आप एक आध्यात्मिक नेता से कहीं अधिक हैं। आप प्राचीन ज्ञान और आधुनिक दुनिया के बीच एक जीवंत सेतु हैं। हम अपने देश में उनकी उपस्थिति से धन्य महसूस करते हैं, जिसे वह अपनी ‘आर्यभूमि’ मानते हैं। उन्होंने दलाई लामा के निर्णयों और उनके द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली आध्यात्मिक संस्था के प्रति अटूट समर्थन की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “एक भक्त के रूप में और दुनिया भर के लाखों भक्तों की ओर से, मैं यह बताना चाहता हूं कि परम पावन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, स्थापित परंपराएं और रूढ़ियां होंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे और दलाई लामा की संस्था द्वारा जारी किए जाने वाले निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

Comments are closed.