Union Minister Manohar Lal Did Not Take Selfie With The Worker In Kaithal – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यकर्ता को सेल्फी लेने से टोकते मनोहर लाल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मनोहर लाल पार्टी कार्यकर्ता को उनके साथ सेल्फी लेने से टोकते हैं। घटना कैथल के सीवन कस्बा की है।
चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम सीवन कस्बा में पहुंचे थे। यहां एक कार्यकर्ता की ओर से पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ सेल्फी लेने लगा, लेकिन मनोहर लाल उसे सेल्फी लेने से इनकार कर देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यकर्ता के हाथ में मोबाइल है और वह मनोहर लाल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। मनोहर लाल ने हाथ मारते हुए उसे सेल्फी लेने से मना कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें धमकाया नहीं, बल्कि प्यार से सेल्फी लेने से मना किया। कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने उनसे कहा कि सेल्फी से काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सेल्फी के चक्कर में कई युवकों की जान भी जाती है। इसलिए वे सेल्फी लेने से मना करते हैं।
कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व सीएम ने बाद में सामने से उनकी फोटो खिंचवाई। बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुहला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन में गांव सीवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए थे।

Comments are closed.