Union Minister Nitin Gadkari Discuss Delhi Ncr’s Urban Chaos And Traffic Debate – Amar Ujala Hindi News Live – Traffic:दिल्ली के महा भयंकर ट्रैफिक से गडकरी भी नहीं बचे, बोले दिल्ली/NCR By On Apr 16, 2025 0 यह भी पढ़ें Neck Of Cow Was Cut And Placed Under Triveni River In Hisar,… Aug 30, 2024 Dausa News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले से… Jan 18, 2025 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर ट्रैफिक की समस्या को लेकर सीधा और बिना लाग-लपेट के बयान दिया है। इस बार उन्होंने दिल्ली-एनसीआर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को “महा भयंकर” करार देते हुए साफ शब्दों में कहा कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालांकि, राजधानी की सड़कों पर जाम की तीखी आलोचना के साथ ही उन्होंने बदलाव के लिए तकनीक आधारित रोडमैप भी पेश किया। यह भी पढ़ें – Nitin Gadkari: मुंबई-गोवा हाईवे जून तक हो जाएगा पूरा, नितिन गडकरी का एलान- 15 दिनों में नई टोल नीति भी Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 6 Traffic Jam – फोटो : PTI धौला कुआं की जाम ने छीने जिंदगी के 4 साल गडकरी ने खुद के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे धौला कुआं के ट्रैफिक ने उनकी जिंदगी के 4 साल खा लिए। अपने खुद के यातायात के दुख को याद करते हुए गडकरी ने कहा, “मैं हर दिन धौला कुआं में 1.5 घंटे तक ट्रैफिक में फंसा रहता था। मेरे जीवन के चार साल सिर्फ धौला कुआं को बेहतर बनाने की कोशिश में बर्बाद हो गए।” यह भी पढ़ें – Car AC Gas: क्या आपकी कार की एसी ठंडी हवा नहीं दे रही? जानिए कौन सी गैस है इसके लिए सही 3 of 6 Delhi Traffic – फोटो : PTI बिना प्लानिंग के बंगलों और गाड़ियों की भरमार गडकरी ने दिल्ली में तेजी से बढ़ती कारों की संख्या और बिना प्लानिंग के हो रहे शहरी विकास पर भी सवाल उठाया। एआईएमए के 10वें राष्ट्रीय नेतृत्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप दिल्ली में बड़े-बड़े बंगले बना लेते हैं, लेकिन पार्किंग नहीं बनाते। क्या हमने सड़कें इसलिए बनाईं कि आप उन पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकें?” गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, “दिल्ली में चारों लोगों के एक परिवार के पास आठ गाड़ियां होंगी और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।” यह भी पढ़ें – Traffic Violations: ट्रैफिक चालान के लिए अब 10 सेकंड तक का वीडियो होगा रिकॉर्ड, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन 4 of 6 Traffic jam in Delhi – फोटो : PTI सिर्फ फ्लाईओवर से नहीं सुलझेगा ट्रैफिक गडकरी ने ये भी साफ किया कि नई सड़कें और फ्लाईओवर बनाना ट्रैफिक का स्थायी समाधान नहीं है। उन्होंने मुंबई का उदाहरण देते हुए कहा, “मैंने मुंबई में ढेर सारे फ्लाईओवर बनाए, लेकिन जब तक वो बनकर तैयार हुए, तब तक जनसंख्या इतनी बढ़ चुकी थी कि सारा इंफ्रास्ट्रक्चर छोटा पड़ गया।” यह भी पढ़ें – Pollution Challan: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, ग्रैप लागू होने के दौरान 31,000 से ज्यादा गाड़ियों का कटा चालान 5 of 6 Delhi Traffic – फोटो : PTI गडकरी का ‘फ्लैश बस’ वाला समाधान हालांकि आलोचना के साथ-साथ गडकरी ने समाधान भी पेश किया। उन्होंने बताया कि नागपुर में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘फ्लैश बस’ शुरू की जा रही है। यह एक हाईटेक इलेक्ट्रिक बस है जो सिर्फ आधे मिनट की चार्जिंग में 40 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 135 लग्जरी सीटें, टीवी और यहां तक कि एयर होस्टेस जैसी सुविधाएं होंगी। यह तकनीक सीमेन्स और हितैची की मदद से विकसित की जा रही है। इस प्रोजेक्ट का पहला टेंडर अप्रैल के आखिर तक जारी किया जाएगा और अगर यह सफल रहा, तो इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। इन बसों के किराए भी डीज़ल बसों से 30% सस्ते होंगे। यह भी पढ़ें – Auto Components: 2030 तक भारत की ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री 145 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, नीति आयोग का अनुमान Source link Like0 Dislike0 25819700cookie-checkUnion Minister Nitin Gadkari Discuss Delhi Ncr’s Urban Chaos And Traffic Debate – Amar Ujala Hindi News Live – Traffic:दिल्ली के महा भयंकर ट्रैफिक से गडकरी भी नहीं बचे, बोलेyes