Union Minister Ramdas Athawale Controversial Statement On Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live – Ramdas Athawale:रामदास अठावले का विवादित बयान, बोले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेगी। हाल ही में अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब ‘भारत एक निष्पक्ष जगह’ होगी, जो उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसा नहीं है। गांधी के बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अठावले ने कहा कि कोई भी दलितों, ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता और जो भी ऐसा करने का प्रयास करेगा, उससे निपटा जाएगा।
‘राहुल गांधी एक बेकार आदमी हैं’
उन्होंने कहा, “दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान के खिलाफ देशभर में जूता मारो आंदोलन चलाएगी।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर जूते फेंके जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी एक बेकार आदमी हैं। जब भी वे इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं, तो भारत के खिलाफ बोलते हैं।”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि “यह कैसे संभव है कि देश में लोकतंत्र नहीं है? अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी 99 सीटें कैसे जीत सकते हैं और विपक्ष के नेता कैसे बन सकते हैं?” उन्होंने कहा, “लोगों ने हमें जनादेश दिया है और एनडीए सरकार सभी को आगे ले जा रही है।” इसके अलावा, एक्स पर एक पोस्ट में अठावले ने कहा, “आरक्षण खत्म करने की बात करके राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा देश के सामने ला दिया है। देश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग राहुल को उनके आरक्षण खत्म करने के बयान पर सबक सिखाएंगे।” आदरणीय बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से जो आरक्षण दिया है, वह कभी खत्म नहीं होगा।”
अठावले विश्व सहकारी आर्थिक मंच द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेने के लिए धर्मशाला में थे, जिसमें कृषि को सहकारिता से जोड़ने, यूक्रेन और रूस, इजरायल और हमास के संदर्भ में चल रहे युद्ध परिदृश्य और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
Comments are closed.