Unknown Miscreants Set Fire To Chemist Shop In Main Market Of Julana In Jind – Amar Ujala Hindi News Live
जुलाना के मैन बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों की वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दुकानदार एकत्रित हुए और बाजार को बंद करवाकर दुकानदार जुलाना थाना में पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के जुलाना मैन बाजार में स्थित बजरंग मेडिकल कैमिस्ट शॉप पर दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े आग लगा दी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। केमिस्ट शॉप के मालिक बजरंग ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दुकान में मौजूद सभी लोग काम पर लगे हुए थे।
दोनों बदमाशों ने काउंटर के नीचे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग लगी देख आस पास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। दिनदहाड़े आग लगाने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद दुकानदार हुए एकजुट, बाजार को करवाया बंद
जुलाना के मैन बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों की वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दुकानदार एकत्रित हुए और बाजार को बंद करवाकर दुकानदार जुलाना थाना में पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

Comments are closed.