Unknown People Threw Posters Of Pakistan Zindabad In Pathankot Of Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

धमकी भरे पोस्टर
– फोटो : संवाद
विस्तार
पठानकोट में अलग-अलग जगह पर संदिग्ध देखे जाने को लेकर लोगो में दहशत का माहौल है। इस कड़ी में कुछ शरारती लोग इसका नाजायज फायदा उठाते हुए और ज्यादा दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पठानकोट के ढाकी रोड पर देखने को मिला, जहां पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर फैंके गए।
जिस पर सरकारी दफ्तर को उड़ाने के अलावा और भी कई जगहों को निशाना बनाने की बात लिखी गई है। यहीं नहीं एक कार के शीशे भी तोड़े गए हैं। इसका पता सुबह स्थानीय लोगों को उसे समय चला जब करीब चार लोग जिन्होंने कार के शीशे तोड़े और मौके से फरार होते समय एक शक्स ने उन्हें देख लिया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय व्यक्ति रमेश कुमार ने कहा कि कुछ लोगो की ओर से दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह उनके घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूटने की आबाज आई और जब छत से उन्होने देखा तो चार लोग दौड़ते हुए नजर आए, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो सुमीर सिंह मांन डीएसपी ने कहा कि यह किसी की शरारत लगती है। जिसको लेकर हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जिसने भी यह किया है वह बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है।

Comments are closed.