Unnao: Mother-in-law’s Purse Full Of Jewellery And Cash Stolen During A Soldier’s Engagement – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : freepik.com
विस्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ला स्थित एक गेस्ट हाउस में सिपाही की वरीक्षा के दौरान उनकी सास का पर्स चोरी हो गया। पुलिस को दी गई तहरीर में पर्स में लाखों के जेवर-नगदी होने की जानकारी दी गई है। दही थानाक्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी नकुल सिंह ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र अभिनव सिंह पुलिस विभाग में सिपाही हैं। वह इस समय गोंडा जिले में तैनात है।

Comments are closed.