Up: Akhilesh Taunts Brajesh Pathak, Says Deputy Cm’s Eyes Are More On Cm’s Chair Than Department – Amar Ujala Hindi News Live – यूपी:अखिलेश का ब्रजेश पाठक पर तंज, कहा उत्तरप्रदेश By On Jul 10, 2025 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की नजर अपने विभाग के बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हर तरफ मनमानी और बदहाली दिखाई दे रही है। आरोप लगाया कि उनकी सरकार में बिना खून निकाले रिपोर्ट देने का तरीका खोज लिया गया है। कानपुर में दो सीएमओ एक कुर्सी पर झगड़ पड़े तो पुलिस बुलानी पड़ गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अपना बयान जारी करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले दिनों डिप्टी सीएम गोंडा के मेडिकल कॉलेज गए जहां हर तरफ अव्यवस्था थी। अस्पताल में डाक्टर जींस-टीशर्ट में थे। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को चादर भी नहीं मिलती है। घर की शाल और कम्बल बिछाकर मरीज लेटे दिखाई पड़े। उन्होंने फटकार तो बहुत लगाई लेकिन उनके 37 मिनट के दौरे के बाद कुछ भी नहीं बदला। अखिलेश ने कहा कि झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में जमीन पर बैठे मरीज को ड्रिप चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उरई ट्रामा सेंटर में घंटों मरीजों को इलाज नहीं मिलने की शिकायतें हैं तो पीलीभीत ओर फतेहपुर मेडिकल कालेज में भी इलाज की सुविधा नहीं है। हमीरपुर के जिला अस्पताल में बोतल चढ़े मरीज को पैदल ही वार्ड में भेज दिया गया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ में भी स्वास्थ्य सेवाओं की दशा ठीक नहीं कही जा सकती है। गंभीर मरीजों को भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर करने का खेल बंद नहीं हो रहा है। यह भी पढ़ें Samsung launch 110 inch Smart TV will have to pay Rs 1.14… Aug 2, 2023 ICC T20 रैंकिंग में फिर से बदलाव, यशस्वी जायसवाल को बिना… Jul 23, 2025 Source link Like0 Dislike0 30406000cookie-checkUp: Akhilesh Taunts Brajesh Pathak, Says Deputy Cm’s Eyes Are More On Cm’s Chair Than Department – Amar Ujala Hindi News Live – यूपी:अखिलेश का ब्रजेश पाठक पर तंज, कहाyes
Comments are closed.