Up: An Explosion Of Panic Among Parents Due To The News Of Seven Schools Of Kanpur Being Bombed – Amar Ujala Hindi News Live

स्कूलों में जांच करती पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अरे सुनो बच्चे के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जहां हो तुरंत जाकर पहले बच्चे को ले आओ…, राकेश तुम्हारे बेटे के स्कूल के बाहर पुलिस की गाड़ियां आई हैं, कुछ बड़ी गड़बड़ है, पेपर में भी आया है, पहले आकर अपने बच्चों को ले जाओ…। बुधवार को कुछ ऐसी ही दहशत परिजनों में नजर आई। आनन-फानन अपने लाल को स्कूल से लाने पहुंचे गए।
कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर समेत शहर के सात स्कूलों के पास मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल आए हैं। सनातन धर्म स्कूल में बुधवार को चेहरे पर दहशत, मन में डर और माथे पर तनाव की लकीरों के साथ दाखिल हुए अभिभावकों की आंखें केवल अपने लाल को तलाशती हुई नजर आईं। कांपते हाथों से स्कूल स्लिप भर रहे अभिभावक जल्द से जल्द बच्चों को स्कूल से बाहर निकलना चाह रहे थे। बच्चा मिलते ही जैसे उनके जान में जान आई और तेजी से वे बाहर की ओर निकले।

Comments are closed.