Up Bye Election 2024 Live Voting Percentage Nine Assembly Seats Karhal Milkipur Phulpur Khair Upchunav News – Amar Ujala Hindi News Live
08:24 AM, 20-Nov-2024
एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अधिकारी भी सुबह से सक्रिय हो गए। एसडीएम ने सीओ के साथ कंपोजिट विद्यालय रठेरा के बूथ संख्या 213, 211, 212 पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
08:20 AM, 20-Nov-2024
बूथ नंबर 256 पर वीवीपैट खराब
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 48 केंद्रों पर मतदान जारी है। कंट्रोल रूम से केंद्रों पर निगरानी हो रही है। बूथ नंबर 256 पर वीवीपैट खराब हो गई। इसे बदली जा रही है।
08:15 AM, 20-Nov-2024
मीरापुर विधानसभा के गांव चौरावाला में मतदान शुरू
मुजरफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पुलिस-प्रशासन ने विधानसभा को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा है। डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 164 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। शहर की कूकड़ा मंडी से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां मंगलवार देर शाम अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं।
08:09 AM, 20-Nov-2024
कुंदरकी के 223 केंद्रों में मतदान शुरू
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर 223 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। क्षेत्र के 3,84,673 मतदाता बुधवार को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
07:49 AM, 20-Nov-2024
कानपुर में 48 केंद्रों पर मतदान जारी
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान बूथों की निगरानी कंट्रोल बूथ पर की जा रही है। क्षेत्र के 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरूष 143768 और महिला 127273 मतदाता हैं। ये मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ये प्रत्याशी मैदान में
प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिंह
नसीम सोलंकी सपा साइकिल
वीरेंद्र कुमार बसपा हाथी
सुरेश अवस्थी भाजपा कमल
07:48 AM, 20-Nov-2024
गाजियाबाद सीट के लिए मतदान जारी
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के जीडीए हायर सेकेंडरी स्कूल में लोग वोट डालने पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है।
07:44 AM, 20-Nov-2024
कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी
गाजियाबाद के चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में मतदान चल रहा है। मतदान के बाद स्याही का वृद्ध महिला सतबीर गोस्वामी ने निशान दिखाया। चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया गया है। अकबरपुर बहरामपुर स्थित शन शाइन स्कूल में कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है।
07:40 AM, 20-Nov-2024
मेरा वोट सबसे पहले
मेरा वोट सबसे पहले… मॉडल प्राइमरी स्कूल खैर प्राचीन पर वोट डालने के बाद युवक
07:36 AM, 20-Nov-2024
कटेहरी सीट पर मतदान शुरू
यूपी के अंबेडकर नगर के कटेहरी सीट पर मतदान शुरू हो गया है। महरुआ में मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान के लिए पहुंची।
07:34 AM, 20-Nov-2024
खैर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। सुबह से ही मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचने शुरू हो गए।

Comments are closed.