Up Bypoll Result 2024 Celebration Of Sp Victory Faded Bjp Strategy Which Gave Lot Of Tension To Akhilesh Yadav – Amar Ujala Hindi News Live

करहल उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी की करहल सीट पर हुए उप चुनाव में जीत सपा के पाले में रही लेकिन भाजपा की रणनीति सपा के जीत के जश्न को भी फीका कर दिया है। दो सालों में जीत का अंतर 67 हजार से घटकर 14 हजार पर आ गया। ऐसे में सपा को भी करहल सीट पर अब कोई नई रणनीति अपनानी होगी। यही कारण है कि जीत के बाद भी सपा में वह उल्लास और तेवर नजर नहीं आ रहे हैं जो हमेशा करहल जीतने के बाद होते थे।

Comments are closed.