Up Cm Yogi Adityanath Will Come To Kurukshetra Shankhadhal Bhandara Cm Naib Saini Also Attend – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम योगी
– फोटो : स्त्रोत- पीआर टीम
विस्तार
कुरुक्षेत्र के सरस्वती तट पर डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ में चल रहे तीन दिवसीय आठमान, 32 धुनी एवं शंखाढाल भंडारे में सोमवार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। भंडारे और विदाई के साथ इस कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। कार्यक्रम में सीएम योगी के आने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समेत शहर के लोग भी उत्साहित हैं।
उधर, कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी और मठ अस्थल बोहर रोहतक के महंत योगी पीर बालक नाथ एवं तिजारा राजस्थान से विधायक बालक नाथ भी शिरकत करेंगे। भंडारे में आठ मानधारी पीर, 12 रमतो जमात के महंत कृष्ण नाथ, 18 रमतो के महंत समुद्र नाथ समेत 50 हजार से अधिक संत-महात्मा हिस्सा लेंगे।
मठ के महंत योगी पीर शेरनाथ ने बताया कि यह कार्यक्रम मठ के ब्रह्मलीन पीर भक्ति नाथ योगी, पीर पूर्णनाथ, पीर केदारनाथ योग और पीर अक्कड़ नाथ के तर्पण के निमित्त परंपरा के अनुसार शंखाढाल भंडारा किया जा रहा है। यहां करीब डेढ़ शताब्दी के बाद यह कार्यक्रम होने जा रहा है। वहीं रविवार को भजन संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

Comments are closed.