Up: Commander And Platoon Commander Suspended On Complaint Of Women Recruits, Denial Of Presence Of Camera In – Amar Ujala Hindi News Live – यूपी:महिला रिक्रूट्स की शिकायत पर सेनानायक उत्तरप्रदेश By On Jul 24, 2025 यह भी पढ़ें ‘स्मृति ईरानी बनकर आई और दीदी बन गई’, अमिताभ… Jul 27, 2025 बदलावों को अपनाएं, निवेश से मिलेगा अच्छा रिटर्न, धर्म न्यूज़ Sep 2, 2024 {“_id”:”6881113ed2dced2ce406cbb5″,”slug”:”up-commander-and-platoon-commander-suspended-on-complaint-of-women-recruits-denial-of-presence-of-camera-in-2025-07-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: महिला रिक्रूट्स की शिकायत पर सेनानायक- प्लाटून कंमाडर निलंबित, डीआईजी पीटीएस हटाए गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Gorakhpur women PAC: गोरखपुर में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद सेनानायक आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया गया है। यूपी डीजीपी ने की कार्रवाई। – फोटो : अमर उजाला। विस्तार गोरखपुर में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद सेनानायक आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया गया है। वहीं गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी एवं प्रधानाचार्य रोहन पी. कनय को प्रतीक्षारत किया गया है। कानपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व स्टोर में तैनात एडिशनल एसपी निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी का प्रभारी सेनानायक बनाया है। पीटीएस गोरखपुर के एएसपी अनिल कुमार-1 को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गोरखपुर पीटीएस में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा हंगामा करने की जानकारी मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने पीएसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार को तत्काल गोरखपुर भेजा, जो महिला सिपाहियों की समस्याओं को दूर कराने की कवायद में जुटे हैं। डीजीपी ने बताया कि गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में रिक्रूट महिला सिपाहियों की समस्याओं का शासन एवं पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। तथ्यों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर 26वीं वाहिनी के सेनानायक आनंद कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर शासन से निलंबन की संस्तुति की गई थी। बता दें कि आनंद कुमार वर्ष 2015 बैच के प्रमोटी आईपीएस हैं। इसके अलावा प्लाटून कमांडर एवं आरटीसी प्रभारी संजय राय को भी महिला प्रशिक्षुओं की समस्याओं का निराकरण न करने की वजह से निलंबित किया गया है। बता दें कि संजय राय पर प्रशिक्षु सिपाहियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। Source link Like0 Dislike0 31369800cookie-checkUp: Commander And Platoon Commander Suspended On Complaint Of Women Recruits, Denial Of Presence Of Camera In – Amar Ujala Hindi News Live – यूपी:महिला रिक्रूट्स की शिकायत पर सेनानायकyes
Comments are closed.