Up Couple Missing After Sikkim Honeymoon Accident No Trace Of Kaushalendra And Ankita Even After 13 Days Up Ne – Amar Ujala Hindi News Live

UP Couple Missing In Sikkim: शादी के बाद हनीमून पर सिक्किम गए प्रतापगढ़ के नवदंपती का 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार नवदंपती की तलाश में जुटा है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, बेटे कौशलेंद्र और बहू अंकिता की तलाश में सिक्किम गए पिता शेर बहादुर भी रिश्तेदारों के साथ मंगलवार शाम को घर वापस आ गए हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आई थी। लेकिन अब मौसम साफ होने पर फिर से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना गायब सैलानियों की तलाश में जुटे हैं। सोमवार को वाहन का पहिया, साइलेंसर और कपड़े मिले। इन कपड़ों में कौशलेंद्र का एक भी कपड़ा नहीं था।

Comments are closed.