Up Crime News Three Youths Force Poison On 5th Grade Girl In Pilibhit Hospitalized After Falling Ill – Amar Ujala Hindi News Live

class five girl
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में घर से पैदल स्कूल जा रही कक्षा पांच की छात्रा को बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोका और जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। स्कूल पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ी तो शिक्षकों ने परिजनों की मदद से उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। गजरौला थाना इलाके के देवीपुरा गौटिया निवासी बीरबल ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन अंशिका पुत्री रामऔतार माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह रोजाना की तरह घर से पैदल स्कूल के लिए जा रही थी। इस दौरान जेएमबी स्कूल के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया और जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। बाइक सवारों के जाने के बाद वह पैदल ही स्कूल पहुंची।
शिक्षकों में मचा हड़कंप
स्कूल के गेट पर खड़े शिक्षक ने उसकी हालत देखकर पूछताछ की। बच्ची के पास से विषाक्त पदार्थ की दुर्गंध आ रही थी। बच्ची ने घटना की जानकारी दी तो शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बच्ची की हालत भी बिगड़ने लगी।

Comments are closed.