Up: Diesel Was Being Stolen From A Roadways Bus, Two People Including The Driver Were Caught Red Handed; 1.80 – Amar Ujala Hindi News Live
रोडवेज बसों से डीजल चोरी का बड़ा खेल पकड़ा गया है। कैसरबाग बस अड्डे के बुकिंग क्लर्क की सतर्कता से संविदा चालक और डीजल खरीदने वाले को सीएमओ ऑफिस के पास से बहराइच डिपो की बस से डीजल निकालते हुए रंगेहाथ धर लिया गया। रोडवेज अफसरों ने वजीरगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चालक दो साल से बसों से डीजल चोरी कर रहा था। अब तक उसने 1.80 लाख लीटर डीजल चोरी की और इसे 1.26 करोड़ रुपये में बेचा।
