Up: Ed Raids Shamli In Case Of Fraud Of Rs 210 Crore, Rs 94 Lakh Recovered… Gang Leader Is In Dubai – Amar Ujala Hindi News Live

ईडी के अफसरों की गाड़ियां।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के नाम पर यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा के दस हजार से अधिक लोगों से 210 करोड़ की ठगी की गई। इस मामले में ईडी चंडीगढ़ की टीम ने मंगलवार को शामली के डांगरौल गांव के नवाब की तलाश में सलेक विहार मोहल्ले में छापा मारा। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। आरोपी के पास से 94 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

Comments are closed.