Up: Eid Holidays Cancelled In This Department Of The State, Decision Taken Keeping In Mind Public Convenience – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Mar 29, 2025 0 यह भी पढ़ें Lok Sabha: Hooda Reached Kurukshetra, Said – 26… May 16, 2024 हैलोवीन का पूर्वजों से क्या है संबंध, जानिए Halloween Day कब… Oct 25, 2024 {“_id”:”67e6da8d769a50af6f011b3c”,”slug”:”up-eid-holidays-cancelled-in-this-department-of-the-state-decision-taken-keeping-in-mind-public-convenience-2025-03-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश के इस विभाग में नहीं होगी ईद की छुट्टी, जनता की सुविधा को देखते हुए लिया गया फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Eid holidays cancelled: यूपी में 30 और 31 मार्च को प्रदेश के बिजली कार्यालय खुले रहेंगे। मालूम हो कि 30 मार्च को रविवार है और 31 मार्च को ईद का अवकाश। ईद के अवकाश पर खुला रहेगा बिजली विभाग। – फोटो : अमर उजाला विस्तार प्रदेश के सभी बिजली कार्यालय 30 व 31 मार्च को खुले रहेंगे। इस संबंध में पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। कार्पोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने शुक्रवार को शक्तिभवन में समीक्षा बैठक में सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि अपने अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करा लें कि कैश काउन्टर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित सभी कार्य सामान्य दिवसों की तरह किए जाएं। उन्होंने गर्मी के मद्देनजर एडवांस प्लानिंग रखने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि जहां मरम्मत के लिए उत्पादन संबंधी मशीनें बंद हैं, उसे तत्काल चालू किया जाए। बिजली खरीद के लिए सभी कार्यवाही पूरी कर ली जाएं। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 29 व 30 को खुलेगा एनएचएम कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय 29 व 30 मार्च को खुला रहेगा। इस संबंध में महाप्रबंधक मुख्यलाय डा. लक्ष्मण सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों दिन अन्य दिनों की तरह ही सभी कार्य संपादित किए जाएंगे। Source link Like0 Dislike0 26680700cookie-checkUp: Eid Holidays Cancelled In This Department Of The State, Decision Taken Keeping In Mind Public Convenience – Amar Ujala Hindi News Liveyes