Up: Electricity Workers Announced All-out Fight, Said- There Will Be A Struggle Till The Privatization Proposa – Amar Ujala Hindi News Live – यूपी:बिजलीकर्मियों ने किया आर-पार की लड़ाई का एलान, कहा

यूपी में बिजली व्यवस्था।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल निगमों के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों ने एलान किया है कि जब तक प्रस्ताव निरस्त नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार को शक्ति भवन, विभिन्न परियोजना मुख्यालयों एवं बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन किया गया।
Comments are closed.