Up: From February 1, State Employees Will Be Able To Apply For Leave Online, Rules Will Apply To 8.5 Lakh Stat – Amar Ujala Hindi News Live

ऑनलाइन ही हो सकेंगे अवकाश के आवेदन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य सरकार अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक फरवरी से छुट्टी और सेवा संबंधी सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी करना अनिवार्य होगा। ये प्रावधान 8.5 लाख राज्य कर्मियों पर लागू होंगे। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव के स्तर से आदेश जारी होगा।

Comments are closed.