Up: Kanpur Police Got First Place In Igrs Ranking, Was Ranked 52nd In The Month Of September – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा की और उसका बेहतर परिणाम सामने आया। शासन की तरफ जारी सूची में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सितंबर महीने में 52वीं रैंक पाने के बाद अक्टूबर महीने में जबरदस्त उछाल मारते हुए पहली रैंक प्राप्त कर ली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस प्रकार से काम किया गया है। उसी तरह से इसे जारी रखा जाएगा। पहली रैंक आगे भी बरकरार रहे इसकी पूरी कोशिश की जाएगी।
आईजीआरएस रैंकिंग के लिए सरकार द्वारा 125 नंबरों में मार्किंग की जाती है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 125 में पूरे 125 अंक यानी सौ फीसदी अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है। पुलिस कमिश्नरेट में बीते छह माह में 5672 शिकायतें अलग अलग मामलों में प्राप्त हुई थी। इसमें एक भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं गई। इसी तरह मुख्यमंत्री को संबोधित छह शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई। सभी छह शिकायतों को तय समय सीमा में पुलिस ने निस्तारित कर दिया। इसके पहले सितंबर महीने में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 52वें स्थान पर था। उससे पहले अगस्त में 69वें स्थान पर रहा। जुलाई में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 35वां स्थान प्राप्त किया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध व मुख्यालय विपिन मिश्रा ने बताया कि आईजीआरएस रैंकिग में कमिश्ररेट पुलिस ने पहला स्थान पाने के लिए बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तय समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण किया है। वह खुद भी प्रतिदिन आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के बारे में फॉलोअप करते थे। संबंधित डीसीपी को थाने में लंबित शिकायतों का समय पर निस्तारण कराने के लिए कहा जाता था। इसी का नतीजा रहा कि कानपुर कमिश्नरेट आईजीआरएस की रैंकिंग की सूची में प्रदेश भर में अव्वल रहा है।
Comments are closed.