Up News:सोनभद्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लापता पशु का फेंका मिला अवशेष, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा – Trying To Spoil Atmosphere In Sonbhadra Remains Of Missing Animal Found Thrown

पशु का अवशेष मिलने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र के उत्तर मोहाल में शुक्रवार शाम एक पशु का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए। हंगामा मचाते हुए मेन चौक के पास धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के मुताबिक माहौल बिगाड़ने के लिए अराजक तत्वों ने ऐसी करतूत की है। जांच जारी है।
एक महिला का पशु गुरुवार रात गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार शाम उत्तर मोहाल में पशु का अवशेष पड़ा था। उससे कुछ दूरी पर शरीर के दूसरे हिस्से का भी अवशेष था। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोग हंगामा मचाने लगे। नारेबाजी करते हुए मेन चौक के पास धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री विजय मिश्र सहित दो को एक-एक साल की सजा, छह साल पहले दी थी जान से मारने की धमकी
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
कुछ ही देर में एएसपी कालू सिंह, एसडीएम निखिल यादव, सीओ सिटी राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल अवशेष हटवाते हुए नाराज लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। एहतियात के तौर पर नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Comments are closed.