विस्तार
बलरामपुर के उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को 9 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने आरिफ, उनके परिजनों और करीबियों के खिलाफ बीते माह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। उनकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ के बाद पूर्व विधायक को तलब किया गया था। पूछताछ राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में की गई। सूत्रों की मानें तो आरिफ अपनी बेशुमार संपत्तियों को खरीदने में व्यय रकम का हिसाब नहीं दे सके हैं। उन्हें जल्द दोबारा तलब किया जाएगा।
ईडी के अधिकारियों ने संपत्तियों की फेहरिस्त सामने रखकर आरिफ से सवाल किए। पूर्व विधायक ने परिजनों और करीबियों की संपत्तियों से कोई संबंध होने से इन्कार कर दिया। जब अधिकारियों ने यूपी पुलिस द्वारा उनकी करीब 115 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने के बारे में पूछा तो उन्होंने राजनीतिक वजहों से उनको निशाना बनाए जाने की बात कही।
जल्द ही ईडी की टीम बलरामपुर जाकर आरिफ की संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त करेगा। ईडी की जांच के दायरे में आरिफ के साथ मुर्तजा हाशमी, निजामुद्दीन हाशमी, मारुफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, रामप्रसाद, सलीम, हबीब, महबीब, शेर अली, रामचंद्र मौर्य, फरीद अनवर हाशमी, नासिर हाशमी, जलाल, इसरार, ओमप्रकाश व अन्य हैं।

Comments are closed.