Up News: Ravi Attri And Subhash Prakash, Accused Of Leaking Constable Recruitment Paper, On Ed Remand, Interro – Amar Ujala Hindi News Live

– फोटो : amar ujala
विस्तार
सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा और उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्य रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारियों ने रवि अत्री को मेरठ, जबकि सुभाष को प्रयागराज जेल से अपने केस में गिरफ्तारी करने के बाद मंगलवार को राजधानी स्थित सीबीआई और ईडी की विशेष अदालत में पेश किया था।
अदालत में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश नीलकांत मणि त्रिपाठी ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर देने की ईडी की अर्जी को मंजूर कर लिया। जिसके बाद दोनों को राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक करने में एक ही गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आई थी। जिसकी वजह से ईडी इनकी संयुक्त रूप से जांच कर रहा है।
बता दें कि दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि दोनों परीक्षाओं का पेपर हरियाणा और मध्य प्रदेश के रिसॉर्ट और राजधानी में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था। इनमें से मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को ईडी ने बीती 6 अगस्त को जब्त किया था। जिसमें राजीव नयन द्वारा भोपाल (मध्य प्रदेश) में एक घर को खरीदने के बदले दिए गए 39.36 लाख रुपये अग्रिम की धनराशि, ग्रेटर नोएडा में 30 लाख रुपये कीमत का फ्लैट, दादरी में 10.50 लाख रुपये का आवासीय भूखंड शामिल था। इसके अलावा दोनों के बैंक खाते में जमा 7.06 लाख और 15.34 लाख रुपये व 2 कारें भी जब्त की गई थीं।

Comments are closed.