Up Roadways Nine Buses Of Foundry Nagar Went To Missing From Radar There Is No Trace – Amar Ujala Hindi News Live

रोडवेज बस स्टैंड । फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के फाउंड्री नगर की 9 रोडवेज बसें मंगलवार से गायब हैं। उन्हें डिपो से मथुरा मेले के लिए भेजा गया था। चालक-परिचालक गाड़ियों को मैनपुरी ले गए। इसके बाद बस और चालक-परिचालकों का कोई सुराग नहीं है। परिचालक की ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) एयरप्लेन मोड पर और बस का जीपीएस बंद है। इससे निगम को अपनी गाड़ियों की लोकेशन प्राप्त नहीं हो रही है। अधिकारियों को चालक-परिचालकों पर शक है।

Comments are closed.