Up Saharanpur Murder Papa Please Dont Kill Us Lets Take Mummy To Hospital Bjp Leader No Mercy On Wife Children – Amar Ujala Hindi News Live

सहारनपुर के सांगाठेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस समय बेरहम भाजपा नेता योगेश पत्नी और बच्चों को गोली मार रहा था, वो लोग हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन आरोपी योगेश का दिल नहीं पसीजा। उसने बर्बरता से तीनों बच्चों और पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि योगेश की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रही है। पुलिस भी जांच में जुटी है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी ने हत्या की वजह भी बताई है। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।
‘पापा, प्लीज हमें मत मारो’
जांच में सामने आया है कि जिस समय आरोपी योगेश ने पत्नी को गोली मारी तो बच्चे भी वहीं पर मौजूद थे। जैसे ही आरोपी ने पत्नी नेहा की कनपटी पर गोली मारी तो बेटी श्रद्धा उसके पैरों में लिपट गई। उसकी नन्हीं आंखों में डर था, चेहरे पर आंसुओं की लकीर थी। पापा, प्लीज हमें मत मारो, मम्मी को अस्पताल ले चलते हैं, लेकिन योगेश के चेहरे पर कोई नरमी नहीं आई। उसने बेटी के सिर पर पिस्तौल रखी, एक पल को भी नहीं सोचा और गोली चला दी।
13 साल पहले योगेश ने लिया था पिस्टल का लाइसेंस
जिस पिस्टल से योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटे देवांश व शिवांश को गोली मारी है, उसका लाइसेंस करीब 13 साल पहले लिया था। 2013 में अपने नाम से ही पिस्टल का लाइसेंस नाम कराया था। वह पिस्टल को ज्यादातर अपने पास ही रखता था। बताया जा रहा है कि पिछले करीब दो माह से पत्नी को परेशान कर रहा था।
