Up: The Teenager Accused Of Killing His Mother Cried Bitterly In Front Of The Police – Amar Ujala Hindi News Live – Up:पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया मां की हत्या का आरोपी किशोर, बोला
बहुत बड़ी गलती हो गई है, मैंने गुस्से में आकर मां को मार डाला। मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था। उन्होंने स्पीकर तोड़ दिया था, इस गुस्से में आकर दुपट्टे से मां का गला कस दिया। यह बातें बुधवार को रावतपुर थाने में पुलिसकर्मियों के सामने कहकर मां की हत्या का आरोपी किशोर रोने लगा। उसने अपने किए पर पछतावा जताया। वहीं, परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी के छोटे भाई ने आरोपी बड़े भाई के खिलाफ तहरीर दी है।

Comments are closed.