Up Vidhansabha Session: Cm Yogi Lashed Out Opposition In House Read 10 Important Points Of Cm Statement – Amar Ujala Hindi News Live

सदन में सीएम योगी ने दंगों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विस्तार
सदन में विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 फीसदी तक की कमी आई है। 2012-2017 के दौरान सपा के कार्यकाल के दौरान 815 सांप्रदायिक दंगे हुए। इसमें 192 लोगों की मौत हुई। इससे पिछले कार्यकाल में भी 616 दंगे हुए। जिसमें 121 लोगों की मौत हुई।

Comments are closed.