Up: Weather Will Take A U-turn In The State From Tomorrow, Heat Wave Warning In 13 Districts, Know The Foreca – Amar Ujala Hindi News Live
यूपी में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 13 जिलों में उष्ण दिन की चेतावनी जारी की गई है। अच्छी खबर ये है कि 27 मार्च से अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट से तात्कालिक राहत मिलेगी।
