Up: Winter Days Are Over, Sunshine Will Be Visible In The Entire State, Weather Department Has Issued Forecast – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने वाला है। शनिवार को दिन में ज्यादातर हिस्सों में तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली। मौसम विभाग का कहना है कि इससे कोहरा कम होगा और अधिकांश हिस्सों में धूप खिलेगी। इसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि सुबह-शाम कोहरे के साथ रात में ठंड व गलन बरकरार रहेगी। पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेश में अब उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं।
Comments are closed.