आईपीओ मार्केट में कमाई के मौके और भी आने वाले हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने चार कंपनियों- एंथम बायोसाइंसेज, आय फाइनेंस, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल और जीके एनर्जी को आईपीओ के जरिये फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये चारों कंपनियां कुल मिलकर आरंभिक शेयर बिक्री के जरिए कम से कम 6,345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। दिसंबर में सेबी के पास अपने शुरुआती आईपीओ डॉक्यूमेंट दाखिल करने वाली इन कंपनियों ने 1 से 3 अप्रैल के दौरान इसकी टिप्पणियां हासिल कीं। सेबी के टर्म में टिप्पणियां हासिल करने का मतलब है आईपीओ लाने की मंजूरी मिलना।
आईपीओ पूरी तरह से ओपन फॉर सेल है
खबर के मुताबिक, ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी के मुताबिक, एंथम बायोसाइंसेज का 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों, निवेशकों और दूसरे विक्रय शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) है। आईपीओ पूरी तरह से ओपन फॉर सेल (ओएफएस) है, इसलिए कंपनी को निर्गम से कोई फंड नहीं मिलेगा और आय विक्रय करने वाले शेयरधारक को जाएगी। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आय फाइनेंस का प्रस्तावित IPO 885 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत विक्रय शेयरधारकों द्वारा 565 करोड़ रुपये के OFS का कॉम्बिनेशन है।
ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ
ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल का IPO, जो अपने प्रमुख ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत समकालीन जीवन शैली के हीरे, सोने, प्लेटिनम और जड़े हुए आभूषण प्रदान करता है, में 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है। ओएफएस के जरिये शेयर बेचने वालों में कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, एलएलसी, सामा कैपिटल II, लिमिटेड और सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदार) और अन्य विक्रय शेयरधारक शामिल हैं। 750 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम से हासिल आय का उपयोग इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा।
जीके एनर्जी का प्रस्तावित आईपीओ
सौर ऊर्जा से चलने वाली कृषि जल पंप सिस्टम कंपनी जीके एनर्जी का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और शेयरधारकों द्वारा 84 लाख रुपये के इक्विटी शेयरों के ओएफएस का मिश्रण है। पुणे स्थित कंपनी ने नए निर्गम से हासिल 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों और बाकी राशि को सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए करने की योजना बनाई है। सभी चार कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

Comments are closed.