UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। 16 जून से यूपीआई के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की है, जो 16 जून, 2025 से लागू होगा। NPCI के अनुसार, नए बदलाव के बाद UPI ट्रांजैक्शन की प्रतिक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी। दी गई जानकारी के अनुसार, लेनदेन की स्थिति जांचने और भुगतान रिवर्स करने में लगने वाला समय 30 सेकंड से घटाकर सिर्फ 10 सेकंड हो जाएगा। इस बदलाव से UPI के जरिए पैसा भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुगम हो जाएगी।
सिर्फ 15 सेकेंड में होगा पेमेंट
NPCI के अनुसार, रिक्वेस्ट पे और रिस्पॉन्स पे सर्विस का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड घटाकर 15 सेकंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा, किसी पते को सत्यापित करने के लिए आवश्यक समय 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया जाएगा। इन अपडेट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि UPI लेनदेन तेजी से पूरा हो। NPCI ने बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाताओं (PSP) से नए समय का पालन करने के लिए अपने सिस्टम को अपडेट करने को कहा है।
15 दिनों में 3 बार आई थी परेशानी
यह अपडेट अप्रैल में यूपीआई लेनदेन में आई परेशानी के बाद आया है। देश भर में यूपीआई लेनदेन 12 अप्रैल को बुरी तरह बाधित हुआ था जो एक पखवाड़े से भी कम समय में तीसरा वाकया था। इसके पहले 26 मार्च और दो अप्रैल को भी यूपीआई लेनदेन में समस्याएं आई थीं। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी संबंधित पक्षों से बुनियादी ढांचे की कमियां दूर करने, अंतिम उपयोगकर्ता अनुभव और साइबर सुरक्षा ढांचा बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का निर्देश दिया था। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एक त्वरित भुगतान प्रणाली है, जिसे आरबीआई द्वारा विनियमित इकाई एनपीसीआई ने विकसित किया है।

Comments are closed.