Uppsc: 3132 Candidates Applied For One Post Of Pcs, 626387 Candidates Applied For 200 Posts – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On May 9, 2025 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 इस साल 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पदों की संख्या सीमित और अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होने से इस बार स्पर्धा कठिन होने जा रही है। पीसीएस के एक पद पर 3132 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 20 फरवरी, 2025 को पीसीएस के 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पिछले तीन वर्षों के मुकाबले इस बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। पीसीएस-2024 में 576154, पीसीएस-2023 में 565459 और पीसीएस-2022 में 602974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। वहीं, पांच वर्षों के आंकड़े देखें तो पीसीएस-2021 में सर्वाधिक 691173 आवेदन आए थे। आयोग के कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए तकरीबन आठ माह का समय मिल गया है। आमतौर पर आयोग विज्ञापन जारी होने के तीन-चार माह के भीतर प्रारंभिक परीक्षा करा देता है, लेकिन पीसीएस परीक्षा-2024 कई बार स्थगित होने के कारण पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा भी इस बार विलंब से कराई जा रही है। यह भी पढ़ें Horse Mandi In Muktsar Maghi Fair – Amar Ujala Hindi… Jan 18, 2025 Jodhpur News: 447 New Constables Took Oath To Serve The… Dec 22, 2024 Source link Like0 Dislike0 27171400cookie-checkUppsc: 3132 Candidates Applied For One Post Of Pcs, 626387 Candidates Applied For 200 Posts – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.