Uproar After Death Of Youth Injured In An Attack In Azamgarh – Amar Ujala Hindi News Live – Azamgarh News:जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की मौत के बाद बवाल, तोड़फोड़

मौके पर आग बुझाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छह सितंबर की रात जानलेवा हमले में घायल तेरस सोनकर की मंगलवार शाम करीब सात बजे शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस पर आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने आरोपी का घर घेर लिया और उसका एनकाउंटर करने व मकान गिराने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने बाइक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत बुझा दिया। कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके।
मगर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को वहां से हटा दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर चार थानों की पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए।
अतरौलिया बाजार निवासी तेरस सोनकर (55) और प्रकाश चौरसिया (45) छह सितंबर की रात पश्चिम पोखरे से अपने घर आ रहे थे। अतरौलिया बाजार निवासी दाऊद से तेरस सोनकर की पुरानी रंजिश है। दोनों के मकान आमने-सामने हैं। आरोप है कि दाऊद ने अपनी कार से टक्कर मारकर दोनों को गिरा दिया था। इसके बाद कार से दोनों को रौंद दिया था। वारदात के बाद वह कार सहित वहां से भाग गया था।
इस हमले में तेरस और प्रकाश घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल तेरस का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के दो दिन बाद दाऊद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताते हैं कि दाऊद पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Comments are closed.