सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के सेवन गांव में बुधवार रात 9:00 बजे चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में 48 वर्षीय अरविंद सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अरविंद सिंह के साथ पहले मारपीट की गई, फिर उसे उठाकर कुएं में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार दोपहर 2:00 बजे परिजनों को सौंप दिया।
