Upsc Cse Result 2024 Out Topper From Mp Romil Dwivedi Kshitij Aditya Sharma Yogesh Rajput Rank – Amar Ujala Hindi News Live
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग ) ने 22 अप्रैल मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। ग्वालियर की आशुषी बंसल ने सातवीं रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है। वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी को 28वीं रैंक मिली है। भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वीं और इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक मिली है। अशोकनगर आशीष रघुवंशी ने 202वीं रैक हासिल की है। इसके अलावा भी कई छात्र-छात्राओं का चयन यूपीएसी में हुआ है।
