Upsc Result 2024 Two Youths Of Sapotra In Karauli Got Selected In Upsc Prashant Meena Vikas Meena Got Selected – Karauli News
करौली में सपोटरा क्षेत्र के मामचारी गांव निवासी धर्मु मीना (फौजी) पुत्र प्रशांत मीना का UPSC CSE (IAS) परीक्षा में चयन हुआ है। यह सामान्य वर्ग एवं किसान परिवार के बेटे हैं, जिसने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं, घर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रशांत मीना छोटे से गांव के निवासी हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है।
