Upsc Result Many Youths Including Saloni And Ankita Of Uttarakhand Passed Exam – Amar Ujala Hindi News Live
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया। दून की सलोनी गौतम ने परीक्षा में 127वीं व दून की ही अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य युवाओं ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।

Comments are closed.