Us Deport Illegal Immigrants Two Plan Land In Amritsar Mostly People From Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

अमेरिका से भारतीय डिपोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका (यूएस) में अवैध तरीके से गए भारतीयों को पकड़कर डिपोर्ट किया जा रहा है। ऐसे में डिपोर्ट किए गए भारतीयों लेकर एक नहीं बल्कि दो अमेरिकी विमान आ रहे हैं। एक विमान आज यानी शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहीं दूसरा विमान रविवार (16 फरवरी) को पहुंचेगा। इन दोनों विमानों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब के हैं।

Comments are closed.