Us Deports Illegal Migrants: Ritesh’s Father Will File A Police Complaint Against The Agent – Amar Ujala Hindi News Live

अमेरिका से वापस आने के बाद घर पहुंचा रितेश।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से वापस पहुंचे सिरमौर के गुमटी गांव के युवक रितेश के परिजन एजेंट के खिलाफ पुलिस में ठगी का मामला दर्ज करवाएंगे। सोमवार को रितेश घर पहुंचा। सकुशल पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान रविवार को अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। 19 साल का युवक रितेश भी इनमें शामिल रहा। रितेश हवाई अड्डे से रोपड़ (पंजाब) में अपने किसी रिश्तेदार के घर चला गया। सोमवार को वह घर वापस पहुंचा। एजेंट ने रितेश को मुंबई में दवा कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर अमेरिका पहुंचाया।

Comments are closed.