US Election: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के समर्थकों को कहा ‘कचरा’, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Joe Biden and Donald Trump
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और ऐसे में उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना ‘कचरे’ से कर दी है। इतना ही नहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को ‘अस्थिर’ और ‘बदला लेने के लिए जुनूनी’ बताया है। हैरिस ने तो यहां तक कह दिया कि “यह एक ऐसा व्यक्ति है जो शिकायतों से भरा हुआ है और सत्ता के लिए तरस रहा है।”
क्या बोले जो बाइडेन
जो बाइडेन ने एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘‘मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था। खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता। जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं।’’
Joe Biden
यह भी जानें
यहां यह भी बता दें कि, जो बाइडेन कुछ दिन पहले एक हास्य कलाकार की ओर से की गई एक मजाकिया टिप्पणी को लेकर अपनी बात रख रहे थे। हास्य कलाकार ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘‘कचरे के द्वीप’’ से की थी।
ट्रंप ने की निंदा
रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन में ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने इस टिप्पणी का मुद्दा उठाया। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसकी निंदा की। एलेनटाउन में एक रैली में ट्रंप ने बाइडेन की टिप्पणी को ‘भयानक’ बताया और इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन की 2016 में की गई एक टिप्पणी से की, जब उन्होंने ट्रंप के कुछ समर्थकों को ‘निंदनीय’ कहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को चुनाव होगा। इसमें 60 वर्षीय हैरिस का 78 वर्षीय ट्रंप से मुकाबला है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल ने बरसाए बम, मच गई तबाही; मारे गए 88 लोग
हिजबुल्लाह के नए नेता को इजरायल की खुली धमकी, कहा ‘अस्थायी नियुक्ति, लंबे समय तक नहीं’

Comments are closed.