Uttarakhand:गड्ढा मुक्त एप की तर्ज पर बनेगा कूड़ा मुक्त एप, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए निर्देश – Uttarakhand News Garbage Free App Will Be Made On The Lines Of Pothole Free App

बैठक लेते मंत्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में लोनिवि में गड्ढा मुक्त एप की तर्ज पर पंचायती राज विभाग में कूड़ा मुक्त एप तैयार किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को कूड़ा मुक्त किया जा सके। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज निदेशालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि बीते दिनों हरिद्वार जिले में भ्रमण के दौरान उन्हें कहीं भी सफाई नजर नहीं आई। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए, जो बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं और विभागीय अधिकारी किसी भी जिले में औचक निरीक्षण कर सकते हैं। अगर किसी जनपद में साफ-सफाई न हुई और गंदगी दिखाई दी तो संबंधित जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सतपाल महाराज ने बताया कि लोनिवि में गड्ढा मुक्त एप बनाया गया है, जिससे यदि कहीं पर भी सड़क पर गड्ढा हो तो उसकी फोटो लेकर विभाग को भेजी जाती है।
विभाग की ओर से उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसी तर्ज पर पंचायती राज विभाग में कूड़ा मुक्त एप बनाए जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा होने की दशा में उसकी सूचना फोटो के माध्यम से विभाग तक पहुंच सके और कूड़े का निस्तारण किया जा सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पंचायतों में कार्मिकों के पद कम होने के कारण कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है। इस पर मंत्री ने शीघ्र विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.