Uttarakhand:लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले, पढ़ें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी – Uttarakhand News Bumper Transfer Of Engineers In Public Works Department See List Here

तबादले
– फोटो : सांकेतिक फोटो
विस्तार
लोक निर्माण विभाग में शासन की ओर से बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं। अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता स्तर के 26 इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है।
तबादला आदेश के अनुसार, अधिशासी अभियंता परमेश नेगी को चंबा से रानीखेत, जगदीश प्रसाद को डीडीहाट से गैरसैंण, जगदीश सिंह को घनसाली से चंबा, सुनील कुमार को गैरसैंण से रुद्रप्रयाग, जीत सिंह रावत को रुद्रप्रयाग से देहरादून, निर्भय सिंह को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग, दिनेश कुमार को गौचर से घनसाली, भुवन चंद्र पंत को चंपावत से हल्द्वानी भेजा गया है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता मनोज चंद्र को खटीमा से चंपावत, राजकुमार को बागेश्वर से खटीमा, बलराम मिश्रा को देहरादून से पुरोला, धन सिंह कुटियाल को पौड़ी से बागेश्वर, राजबीर सिंह को रुद्रप्रयाग से गोपेश्वर, विभोर गुप्ता को श्रीनगर से अल्मोड़ा भेजा गया है।
Landslide: जोशीमठ-औली सड़क पर दरार आने से पैदल मार्ग धंसा, देवग्राम में भी कई मकानों में आईं दरारें
इसी तरह से सहायक अभियंता ऋचा भट्ट को थत्यूड़ से पिथौरागढ़, अतुल शांडिल्य को पोखरी से श्रीनगर, हेम चंद्र जोशी को डीडीहाट से रानीखेत, सुनील कुमार को देहरादून से हल्द्वानी, दिनेश चंद्र जोशी को नैनीताल से पिथौरागढ़, गौरव वर्मा को थराली से धुमाकोट, आदित्य ठाकुर को गैरसैंण से चकराता, रमेश सिंह अस्कोट से नैनीताल, श्रवण कुमार को चंपावत से बेरीनाग, संजीव भट्ट को बेरीनाग से चंपावत और द्वारिका प्रसाद वर्मा को डीडीहाट से अल्मोड़ा भेजा गया है।

Comments are closed.