Uttarakhand:सरकार ने घोषित किया सेब और नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य, हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी – Uttarakhand Government Declared Msp Of Apple And Pear For The Financial Year 2023-24

सेब
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सेब और नाशपाती (गोला) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। इस बार सरकार ने एमएसपी में एक रुपये की बढ़ोतरी की है। सी ग्रेड सेब का 12 रुपये और नाशपाती की न्यूनतम कीमत सात रुपये प्रति किलो तय किया है।
प्रदेश में 25,785 हेक्टेयर भूमि पर सेब का उत्पादन किया जाता है। प्रतिवर्ष 62 हजार मीट्रिक टन सेब उत्पादित होता है, जबकि 13,234 हेक्टेयर पर 78,115 मीट्रिक टन नाशपाती का उत्पादन किया जाता है। सेब, नाशपाती का सीजन शुरू होने से पहले हर साल सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है।
Dehradun: मंडी में 160 रुपये किलो बिका टमाटर, साढ़े तीन लाख की आमदनी कर चुके भगत सिंह
अपर सचिव एवं कृषि व उद्यान महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से एमएसपी घोषित करने के आदेश जारी किए गए। सी ग्रेड सेब का एमएसपी 11 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो किया गया। वहीं, नाशपाती का छह रुपये से बढ़ाकर सात रुपये प्रति किलो तय किया गया।

Comments are closed.