Uttarakhand Board Exam 2025 Result 16 Students Secured Place In Merit In Class 12th And 44 Students Class 10th – Amar Ujala Hindi News Live
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दून के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश टॉप करने के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बना जिले का मान बढ़ाया है। 12वीं के 16 तो 10वीं के 44 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। इसके साथ ही सबसे अधिक बच्चों के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाला देहरादून जिला दूसरे नंबर पर है। जबकि 24 छात्रों के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाला ऊधमसिंह नगर पहला जिला है।
दसवीं की बात करें तो मेरिट लिस्ट में 44 छात्रों के साथ देहरादून जिला चौथे नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर भी ऊधमसिंह नगर ने जगह बनाई है। 12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वालों में अनुष्का राणा पहले नंबर पर है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि दून के ही केशव भट्ट 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरे टॉपर हैं।
माही ने 92 फीसदी अंकों के साथ 25वीं रैंक प्राप्त की
इसके अलावा आयुष सिंह रावत 96.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हिमानी भट्ट 94.40 फीसदी अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 13वीं रेंक हासिल की है। निखिल चौहान और कनिका ने 93.60 फीसदी अंक हासिल कर 17वीं रैंक प्राप्त की है। अभिषेक शर्मा, कृष शर्मा और मिशबा अंजुम 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20वीं रैंक पर रहे। ज्योति 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ 21वीं, सोमेश सिंह, अंजलि नेगी, कनिका चौहान 92.60 फीसदी अंक के साथ 22वीं रैंक, लयाबा परवीन 92.40 फीसदी अंक के साथ 23वीं रैंक, गौरी रतूड़ी 92.20 फीसदी अंकों के साथ 24वीं और माही ने 92 फीसदी अंकों के साथ 25वीं रैंक प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में बड़ा हादसा: टाइगर फॉल के पास गहरी खाई में गिरी कार, अंदर थे दिल्ली से गए पति-पत्नी और दो बच्चे
10 में 44 छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह
10वीं कक्षा की प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट में दून के 44 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। इनमें जाकिया ने छठी, अर्चना ने आठवीं, प्रिया ने 10वीं, मोनिका नेगी ने 12वीं, अंशिका, अंजलि, आंचल व सृष्टि ने 13वीं, अर्जुन बिष्ट ने 16वीं अतुल सिंह ने 17वीं, कनिष्का ने 18वीं, समृद्धि, आरव, अभिनव, रिद्धि, प्रशांत, अंजलि ने 19वीं, दीया, गौरव, लोकेश ने 20वीं, कावेरी, दिव्या, रिशिका ने 21वीं, अभिषेक, प्रियांशी चौहान, मनीष, अंशिका रावत ने 22वीं, किशन सिंह कैंतुरा, सौरभ, श्रद्धा सोनी, निखिल गैरोला, तनु पुंडीर ने 23वीं, कंचन, श्रृष्टि, अर्पित सिंह, प्रिंस देवल, दीपक क्षेत्री ने 24वीं, समीर रावत, सिद्धार्थ उनियाल, शुभम नेगी, अभिनव राणा, सायरा ने 25वीं रैंक हासिल की है।

Comments are closed.