Uttarakhand Cm Dhami Announced Graduation Classes Of Sports Will Start In Maharana Pratap Sports College – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल गतिविधियों की स्नातक स्तरीय कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की, जिसे हल्द्वानी में निर्माणाधीन खेल विवि से जोड़ा जाएगा। राज्य में खेल विवि बनने से राज्य के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री धामी बृहस्पतिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में हुए कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रदेश के चारों खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, परमजीत सिंह, सूरज पंवार और अंकिता ध्यानी को 50-50 लाख की धनराशि के चेक दिए। इस दौरान 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।
राज्य के खिलाड़ियों को एक ही स्थान पर अपना पंजीकरण करने एवं उपलब्धियां दर्ज करने के उद्देश्य से यूकेएसआरएस पोर्टल भी लॉंन्च किया। सीएम ने कहा, राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में मौजूद खेल मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के मैदानों के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Comments are closed.