Uttarakhand Cm Dhami Approved The Purchase Of 100 Buses And Contracting 100 Buses – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम धामी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए दिल्ली बस संचालन पर आए संकट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 100 अनुबंधित बसों को भी अनुमति दी गई है। उन्होंने तेजी से इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए।
दरअसल, परिवहन निगम के पास बीएस-6 बसों की भारी किल्लत है। दिल्ली में बीएस-4 या इससे नीचे के मानकों की बसों की एंट्री बंद होने के बाद निगम के लिए बस सेवा का संचालन कठिन हो गया है। परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कई माह पहले 175 नई बसें (100 डीजल, 75 सीएनजी) खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ था।
इसे शासन को भेज दिया गया था, लेकिन शासन में लटका हुआ था। अमर उजाला ने 18 नवंबर के अंक में मुद्दा उठाया था, इसके बाद मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन को तत्काल प्रस्ताव पर वार्ता के निर्देश दिए थे। सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने बताया, इनमें से बीएस-6 मानक की 100 डीजल बसें तत्काल खरीदने पर मुख्यमंत्री धामी ने अनुमोदन दे दिया है।
उन्होंने संकट को देखते हुए 100 सीएनजी बसें अनुबंधित करने के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन दिया है। अब विभागीय स्तर पर तेजी से निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 200 नई बसें मिलने के बाद परिवहन निगम के लिए दिल्ली मार्ग पर संचालन काफी आसान हो जाएगा।

Comments are closed.