Uttarakhand Cm Dhami Doing Trekking On Jharipani Mussoorie Road With Wife And Children See Photos – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 5, 2025 यह भी पढ़ें Does a fan on low speed use less electricity । क्या 1 नंबर… Apr 12, 2023 ‘Hindi is not national language’: Ravichandran… Jan 10, 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा अलग अंदाज में नजर आते हैं। रविवार को भी उनके अंदाज की खूब चर्चा हुई। सीएम सुबह पत्नी और बच्चों के साथ मसूरी रोड पर ट्रेकिंग के लिए निकले। इस दौरान लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। सीएम धामी शहंशाही आश्रम से पैदल ओल्ड राजपुर रोड होते हुए झड़ीपानी (मसूरी) पहुंचे। यहां उन्होंने चाय की चुस्की के साथ खूबसूरत वादियों का भी दीदार किया। साथ में रूट पर दिखने वाली समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से बात की। Uttarakhand: सीएम धामी बोले- जमीनों की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त करने वालों के लिए होगा भू-कानून सीएम ने कहा कि यह ट्रेक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है, बल्कि इस यात्रा के दौरान प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का भी अनुभव होता है। 3 of 5 ट्रेकिंग पर सीएम धामी – फोटो : अमर उजाला उत्तराखंड में इस तरह के अनेक ट्रेक विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। शीतकालीन यात्रा के दौरान भी राज्य में आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग भी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं। 4 of 5 ट्रेकिंग पर सीएम धामी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी शीतकाल में बर्फ से ढके पहाड़, शीतल व शुद्ध हवा और मनमोहक दृश्य उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी अद्वितीय बना देते हैं। 5 of 5 ट्रेकिंग पर सीएम धामी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी साहसिक गतिविधियों के लिए भी उत्तराखंड आदर्श स्थल है, अब केवल ग्रीष्मकाल ही नहीं बल्कि शीतकाल में भी उत्तराखण्ड आपके स्वागत के लिए तैयार है। Source link Like0 Dislike0 21851600cookie-checkUttarakhand Cm Dhami Doing Trekking On Jharipani Mussoorie Road With Wife And Children See Photos – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.