Uttarakhand Cm Dhami Told There Will Be A Land Law For Those Who Do Indiscriminate Buying And Selling – Amar Ujala Hindi News Live – Uttarakhand:सीएम धामी बोले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनों की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त करने वालों के लिए सरकार भू-कानून ला रही है। भू-कानून आने से पहले ही प्रावधानों के उल्लंघन में 750 मामलों की जमीन सरकार में निहित की जा चुकी है। ये वो जमीनें थीं जिनको खरीदने के बाद दुरुपयोग किया जा रहा था।

Comments are closed.